अलवर के खेड़ली रेलवे स्टेशन पर लगी आग, मचा हड़कंप - Fire at Railway Station - FIRE AT RAILWAY STATION
Published : Mar 24, 2024, 10:43 PM IST
अलवर. जिले के खेड़ली रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आगजनी के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. रेलवे स्टेशन के अधीक्षक शिवराम मीणा ने बताया कि आग विकलांग व्यक्तियों के उपयोग के लिए बने प्लास्टिक के शौचालय में लगी थी, जिसके पास ही एक पेड़ भी था. आगजनी में शौचालय और पेड़ पूरी तरह से जलकर राख हो गया. हादसे की सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.