धनबाद में बाइक डिक्की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - Fire in Dhanbad - FIRE IN DHANBAD
Published : Mar 26, 2024, 5:14 PM IST
धनबाद: जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी अजीब मोड़ के पास देव परिसर कॉलोनी स्थित डिक्की फैक्ट्री में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जल कर खाक हो गई. आग किस कारण लगी, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं लग सकी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के द्वारा अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री के चारों ओर आग लगी होने के कारण लगभग तीन घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक फैक्ट्री के अंदर रखी मशीनें, हेलमेट, डिक्की आदि जल कर खाक हो गई थी.. घटना की सूचना पर फैक्ट्री मालिक श्रवण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.