मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मंडला के टिकरवाड़ा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन, मंत्री संपतिया उइके ने सुनी समस्याएं, दिए ये निर्देश - Mandla Special Gram Sabha - MANDLA SPECIAL GRAM SABHA

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 5:12 PM IST

मंडला: मंडला के टिकरवाड़ा गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने गांव की स्वच्छता और ग्रामीणों की आय बढ़ाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए. पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने बताया कि "ग्राम पंचायत को आत्मनिर्भर बनाने और आय बढ़ाने को लेकर चर्चा किया गया. पानी की समस्या को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. इस इलाके में सालों से ब्रिज की मांग थी, जिस पर भी विस्तार से चर्चा की गई. सभी वार्ड सदस्यों और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, कि ऐसे लोग जो पात्रता रखते हैं, लेकिन मकान नहीं मिला है, उन्हें चिन्हित कर नाम लिस्ट तैयार किया जाए." वहीं, इस विशेष ग्राम सभा में क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागों के अधिकारी, सरपंच और ग्रामीण शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details