मंडला कलेक्टर-एसपी का अलग अंदाज, कुम्हारों के साथ मिलकर बनाए दिये, नहीं लगेगा टैक्स
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 24, 2024, 10:57 PM IST
मंडला: दीपोत्सव की तैयारी के बीच मंडला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का अलग अंदाज देखने मिल रहा है. गुरुवार को कलेक्टर और एसपी ने कुम्हार परिवार से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी. दोनों ही अधिकारी घूमते हुए चाक को देखकर खुद को नहीं रोक पाए. वे खुद मिट्टी के दीये बनाने लगे. प्रकाश के पर्व दीपावली के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. अब हर तरफ दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. इसी बीच मंडला जिले के कलेक्टर सुमेश मिश्रा और एसपी रजत सक्लेचा कुम्हारों से मुलाकात करने अचानक उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने चाक पर मिट्टी के दीये बना रहे कुम्हारों से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं और मिठाई भेंट की. कलेक्टर सुमेश मिश्रा ने कहा कि 'कुम्हार समाज आज भी अपनी प्राचीन परंपरा का निर्वहन कर रहा है. आज भी मिट्टी के दीये और मूर्ति के बिना दीपावली की पूजा अधूरी है. कलेक्टर ने कहा की बाजार में दीये बेचने पर कुम्हारों से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने तत्काल आदेश जारी करने की बात भी कही.