मंडला में बाइक से लेडी सिंघम करेंगी महिलाओं की सुरक्षा, हर गली हर चौराहे पर पहरा - Mandla Women Police Patrolling - MANDLA WOMEN POLICE PATROLLING
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 6, 2024, 10:56 PM IST
मंडला: नवरात्रि का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस दौरान दुर्गा पूजा पंडालों और गरबा स्थलों पर काफी भीड़ उमड़ रही है. इसके अलाव जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे स्थानों पर महिलाएं अच्छी संख्या में पहुंच रही हैं. ऐसे में किसी महिला के साथ कोई अभद्र व्यवहार न हो और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मंडला पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया है. शहर में लगातार पेट्रोलिंग करने के लिए महिला दल का गठन किया गया है. रविवार को हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना किया गया. मंडला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के अनुसार, "इस दल में करीब 50 महिला पुलिस हैं जो 2 पहिए वाहन से शहर के व्यस्ततम रास्तों, बाजार, पूजा पंडाल, गरबा पंडाल जैसे जगहों पर पेट्रोलिंग करेंगी. इनके सहयोग के लिए अन्य पुलिस बल भी रहेगा. यह दल किसी भी प्रकार की अपराध की स्थिति में तत्काल एक्शन लिया जाएगा."