मंडला में शिकार पर आंख गड़ाए बैठे थे सियार, बाघिन ने खदेड़ा, तो ठिकाने आए होश - MANDLA TIGRESS ATTACKED ON JACKAL
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 25, 2024, 9:32 PM IST
|Updated : Nov 25, 2024, 10:01 PM IST
मंडला: जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व से मादा बाघ का एक वीडियो सामने आया है. मुक्की जोन के इस वीडियो में अपने शिकार को खा रही एक मादा बाघ के आसपास सियारों का झुंड नजर आ रहा है. ये सियार, बाघिन से शिकार हथियाने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे परेशान होकर बाघिन आक्रामक रुख अपना कर सियारों को खदेड़ देती है. पर्यटकों द्वारा बनाया गया ये वीडियो कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की जोन में 23 नवंबर का है. इसमें नजर आ रही बाघिन एमबी 3 (टी-106) है. जंगल सफारी के दौरान पर्यटक इस नजारे को देख रोमांचित हो गए और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वहीं पार्क के डिप्टी डायरेक्टर पुनीत गोयल ने बताया कि 'सियार और जंगली कुत्तों की प्रवत्ति शिकार को छीनने की होती है. इस वीडियो में भी सियारों का वही प्रयास है और बाघिन अपने शिकार की सुरक्षा का प्रयास करते नजर आ रही है.'