बाइक सहित सड़क के गड्ढे में गिरा युवक, गढ्ढे में समा गई बाइक - Man fell into pothole in Delhi - MAN FELL INTO POTHOLE IN DELHI
Published : Jul 13, 2024, 5:37 PM IST
नई दिल्ली: बारिश के मौसम में दिल्ली की सड़कें बेहद खतरनाक हो गई हैं. ऐसे में सड़कों पर चलना भी खतरनाक हो गया है. ताजा मामला दिल्ली के रंगपुरी इलाके से सामने आया है. जहां एक युवक बाइक समेत पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जिसे लोगों ने मुश्किल से बचाया और गाड़ी को बाहर निकाला. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक शनिवार को बाइक से जा रहा था. इस दौरान वह रंगपुरी के एक गली में किनारे से बाइक निकालने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसे क्या पता था कि पानी में एक बड़ा गड्ढा है. उसकी गाड़ी जैसे ही पानी में गई, बाइक समेत वह गड्ढे में गिर गया. गड्ढे में गले तक पानी थी. युवक को मुसीबत में देख कुछ लोग वहां पहुंचे और गड्ढे से युवक और बाइक को निकाला. बताया जा रहा है कि यहां नगर निगम की तरफ से ड्रेनेज का काम करने के लिए जगह-जगह गड्ढे खोद दिए हैं, पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं. बैरिकेडिंग भी नहीं की गई है.