मैहर में अद्भुत प्रेम, रोड एक्सीडेंट में नागिन की हुई मौत, तो नाग ने कर दिया सड़क जाम - maihar naag nagin video viral
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 3, 2024, 5:53 PM IST
मैहर। प्यार और मोहब्बत से जुड़े कई किस्से सुनने मिलते हैं. खास बात यह है कि प्यार की ऐसी कहानी सिर्फ इंसानों ही नहीं बल्कि जानवरों में भी देखने और सुनने मिलती है. ऐसा ही कुछ अद्भुत प्यार का मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले से सामने आया है. जी हां मैहर जिले से नाग और नागिन के प्रेम की यह खबर खूब चर्चाओं में है.एमपी के मैहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, मामला मैहर जिले के मुकुंदपुर का है. जहां पर रीवा की ओर जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही नागिन को कुचल दिया. इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. हादसे में नागिन की मौत के बाद से बड़ा सा नाग सड़क में आ कर बैठ गया और सड़क जाम कर दिया. तकरीबन 2 घंटे तक नाग फन फैलाए और नागिन के बगल से लेटा रहा. पूरे सड़क में घूमता रहा. राहगीरों द्वारा काफी देर तक भगाने का प्रयास किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद नाग को भगाने में कामयाबी मिली. उसके बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू हुआ.