मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कांग्रेस विधायक ने बजट की टाइमिंग पर उठाया सवाल, बोले- विश्वास सारंग के कुकर्मों को छिपा रही है सरकार - Hemant Katare On Budget Timing - HEMANT KATARE ON BUDGET TIMING

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 3:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को प्रदेश का पूर्ण बजट पेश किया. विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया है. वहीं बजट को लेकर विपक्ष के नेता लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सबसे पहले बजट की टाइमिंग पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा 'यह बजट 3 जुलाई को इसलिए पेश किया गया, क्योंकि आज विधानसभा में सारे विधायकों के प्रश्न लगे थे, जो नर्सिंग घोटाले से जुड़े हुए थे. उन सवालों और पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के कुकर्मों को दबाने के लिए आज बजट पेश किया गया है.' आगे उन्होंने कहा कि बजट में बजट से ज्याद अभिभाषण था, हमें वित्त मंत्री का भाषण नहीं सुनना, भाषण हम भी देना जानते हैं. सरकार ने लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने का वायदा किया था, जो बजट में नहीं है, इसी तरह किसानों के साथ भी छलावा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details