छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

एमसीबी में कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग, पावले के वार पर कमरो का पलटवार - Loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 5, 2024, 5:17 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले सियासी दलों में जुबानी जंग तेज हो चुकी है. इस बीच भरतपुर सोनहत से बीजेपी की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले ने रविवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बीजेपी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, "बीजेपी को भारी बहुमत से लीड दिलाएंगे. सरोज दीदी हमारी कोई प्रत्याशी नहीं है, महिलाओं की प्रेरणा स्रोत हैं."

बीजेपी का कांग्रेस पर प्रहार: वहीं, पूर्व विधायक पावले ने प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस तो अभी बौखलाई हुई है. उल्टा सीधा बयानबाजी कर रही है. हमारे आदिवासियों को भ्रमित कर रही है. ऐसे ही कई चुनावी मुद्दा को लेकर भ्रम फैलाने का काम कांग्रेस कर रही है. आज जिस तरह से सरोज दीदी महापौर रही हैं. विधायक रही है. सांसद रही हैं. आज छत्तीसगढ़ की जनता उनको पहचानती है, जानती है और उन पर विश्वास भी कर रही है.

कांग्रेस ने किया पलटवार: वहीं, भरतपुर सोनहत से कांग्रेस की पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने भाजपा की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, "जब हमारा देश आजाद हुआ था. उस समय कांग्रेस पार्टी के द्वारा आरक्षण मिला है. कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों को आगे बढ़ाने में अधिकार दिया है. लेकिन बीजेपी के लोग संविधान बदलने की बात कर रहे हैं"

बता दें कि छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर 7 मई मंगलवार को मतदान है. आज चुनाव प्रचार थम चुका है. प्रत्याशी दो दिनों तक डोर टू डोर प्रचार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details