मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज, बोले-मानसिक रूप से दिवालिया हुई कांग्रेस - congress mentally bankrupt

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 6:16 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को निष्कासित किए जाने के सवाल पर कहा कि 'कांग्रेस पार्टी की विचारधारा भारत को बैंककरप्ट करने की थी. अब वह स्वतः ही बैंकरप्ट हो चुकी है. उसकी न कोई सोच बची है और न ही कोई विचारधारा या नीति है. वह स्वत की सोच लेकर आगे चल रही है. सिंधिया ने कहा जो पार्टी भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को नकारेगी, उसे पूरे देश की जनता पिछले 10 सालों से नकारती चली आ रही है.; आने वाले लोकसभा चुनाव में भी जनता इस तरह कांग्रेस को नकारेगी. रविवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के झाबुआ में आगमन प्रदेश को नई ऊंचाइयां देने वाला है. उन्होंने आदिवासी भाइयों के खातों में 1500 रुपए की सीधी रकम डाली है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने न खाऊंगा ना खाने दूंगा को जीवंत रखते हुए बिचौलियों की भूमिका खत्म कर दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढे़ सात हजार करोड़ की सौगातें दी है. इससे प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details