रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का पलामू के मंदिरों में किया गया लाइव प्रसारण, दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़ - palamu temples pooja
Published : Jan 22, 2024, 1:46 PM IST
पलामू: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पलामू के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान अयोध्या में आयोजित श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी किया गया. पूरे पलामू का माहौल भक्तिमय है. चारों ओर रामलला की गूंज सुनाई दे रही है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार की सुबह से ही मंदिरों में आम लोगों की भीड़ लगी रही. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के विष्णु मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण भी किया जा रहा था. मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया गया है और देर शाम शोभा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है.