LIVE: रांची में अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और रीतिका खेड़ा की प्रेस वार्ता - economists Jean Dreze - ECONOMISTS JEAN DREZE
Published : Apr 20, 2024, 11:53 AM IST
|Updated : Apr 20, 2024, 12:44 PM IST
रांचीः केंद्र में एनडीए सरकार के 10 साल के दावे, आंकड़े और तथ्य को लेकर जाने माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज और रीतिका खेड़ा रांची में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. प्रेस वार्ता के माध्यम से दोनों अर्थशास्त्री अपने अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान आयोजित यह कार्यक्रम काफी अहम माना जा रहा है. लोकतंत्र बचाओ अभियान का मानना है कि भाजपा सरकार ने आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों का घनघोर हनन किया है. आम जनता के जीवन को बदतर बना दिया है. देश को तानाशाही की ओर बढाया है. लोकतंत्र बचाओ के बैनर तले यह कार्यक्रम रांची के प्रेस क्लब में चल रहा है.
Last Updated : Apr 20, 2024, 12:44 PM IST