LIVE: रामोजी राव को श्रद्धांजलि देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार आयोजित कर रही स्मृति सभा - Tribute to Ramoji Rao - TRIBUTE TO RAMOJI RAO
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 27, 2024, 4:03 PM IST
|Updated : Jun 27, 2024, 6:51 PM IST
आंध्र प्रदेश सरकार आज 27 जून गुरुवार को आधिकारिक तौर पर पद्म विभूषण रामोजी राव की स्मृति में एक स्मृति सभा का आयोजन कर रही है. सरकार ने एक ज्ञापन जारी कर इसे राज्य स्तरीय आयोजन घोषित किया है. राजकीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित स्मरणोत्सव बैठक के लिए 5 मंत्रियों और 12 अधिकारियों वाली दो समितियां गठित की गई हैं. बता दें कि रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का निधन बीती 8 जून को हुआ था. वो बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. देश भर में मीडिया से जुड़े लोग और पत्रकार भी रामोजी राव को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
Last Updated : Jun 27, 2024, 6:51 PM IST