दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

हैदराबाद: गोलकुंडा फोर्ट में लाइट एंड साउंड शो शुरू हुआ, देखें वीडियो - गोलकुंडा फोर्ट लाइट एंड साउंड शो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 8:46 AM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में विश्व प्रसिद्ध गोलकोंडा फोर्ट में लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में पर्यटन को और विकसित करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से आने वाली पीढ़ियां हमारे महान इतिहास को जान सकेंगी. केंद्र सरकार के सहयोग से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तत्वाधान में ऐतिहासिक गोलकोंडा किले में लाइट एंड साउंड शो शुरू हुआ. इसे एक लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में व्यवस्थित किया गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, फिल्म अभिनेता चिरंजीवी, राज्यसभा सदस्य और फिल्म लेखक विजयेंद्र प्रसाद मुख्य अतिथि थे. भावी पीढ़ी को गोलकोंडा का इतिहास बताने के लिए 30 मिनट और 20 सेकंड लंबा वीडियो जारी किया गया. बाद में वह वीडियो गोलकुंडा किले पर दिखाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details