Watch:सैलानियों के सामने टाइगर ने बनाया वाइल्ड बोर को शिकार
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 6 hours ago
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश का दुधवा टाइगर रिजर्व इन दिनों टाइगर्स की साइटिंग का हॉटस्पॉट बना हुआ है. दुधवा टाइगर रिजर्व किशनपुर सेंचुरी में सबसे ज्यादा बाघों की साइटिंग हो रही है. यहां टाइगर कभी तीन शावकों के साथ देखे जा रहे हैं. तो कहीं बाघ जंगली सूअर का शिकार करते हुए देखे जा रहे है. एक ऐसा ही वीडियो किशनपुर सेंचुरी से सामने आया है. जिसमें, एक टाइगर ने एक जंगली सूअर का पीछा करते हुए उसे दबोच लिया. बाघ और जंगली सूअर का ये लाइव शिकार किसी सैलानी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वाइल्ड लाइफ के जानकार और फोटोग्राफर जसवंत कलेर ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कारवां के लोकेश ने ये वीडियो किशनपुर वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी में अपने कैमरे में शूट किया था. जसवंत कलेर ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. दुधवा के डायरेक्टर ललित वर्मा का कहना है कि जंगल में टाइगर्स का ये काम सामान्य दिनचर्या का हिस्सा है. बाघ ऐसे ही शिकार करते हैं. अभी मैंने इस वीडियो को नहीं देखा पर किशनपुर में इन दिनों बाघों की साइटिंग हो रही. सैलानियों को अक्सर बाघ दिख जाते हैं. हमारी टीमें निगरानी में लगी रहतीं. अब शिकार करते किसी सैलानी को वीडियो मिल गया हो, ये उसकी किस्मत है. ऐसे नजारे रोज रोज नहीं मिलते.
ये भी पढ़ें- संभल में हिंसा और बवाल; पथराव और गोलीबारी में 3 युवकों की मौत, 24 घंटे के लिए इंटनरेट सेवाएं बंद