चलती ट्रेन से गिरती महिला को लेडी कांस्टेबल ने जान पर खेल कर बचाया, बहादुरी के लिए रिंकू मंडल को किया जाएगा पुरस्कृत - Lady constable save woman
Published : Mar 20, 2024, 10:41 PM IST
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन मे चलती ट्रेन से उतरने के दौरान पटरी पर गिरने वाली एक महिला को आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने अपनी जान जोखिम मे डाल उसकी जान बचाई है. मामले मे टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया की महिला कांस्टेबल की बहादुरी की जानकारी वरीय अधिकारीयों को दे दी गई है, उसे पुरस्कृत किया जाएगा. जमशेदपुर के दरअसल, टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर ताम्बरम एक्सप्रेस पहुंची थी. 5 मिनट रुकने के बाद ट्रेन रवाना हुई. उस दौरान जमशेदपुर के बारिडीह जोन नंबर चार की रहने वाली शबनम झा अपने परिजन को ताम्बरम एक्सप्रेस मे चढ़ाने के पहुंची थी. शबनम परिजन को ट्रेन मे चढ़ाने के बाद बातों मे व्यस्त थी. उसी दौरान निर्धारित समय से ट्रेन खुल गई और धीमी गति से चलने लगी अचानक ट्रेन के चलने पर शबनम झा ट्रेन से उतरने लगी और अचानक वो अपना संतुलन खो बैठी और गिरने लगी. इसे देखते ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात महिला आरपीएफ कांस्टेबल रिंकु मंडल भाग कर उसके पास पहुंची और गिरती महिला अपनी सूझबूझ से अपनी तरफ खींचकर उसकी जान बचाई. खुद को सुरक्षित पाकर शबनम झा ने महिला कांस्टेबल को गले लगाकर उसे धन्यवाद कहा. मामले मे टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजय कुमार ने बताया की महिला कांस्टेबल की सूझबूझ से एक महिला की जान बची है. इस घटना की जानकारी वरिय अधिकारीयों को दे दी गई है. जिम्मेदारी पूर्वक ड्यूटी करने वाली रिंकू मंडल को पुरस्कृत किया जाएगा.