कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने किया मतदान, लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने का दिया संदेश - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 20, 2024, 2:04 PM IST
कोडरमा: झारखंड में पांचवें चरण के चुनाव को लेकर कोडरमा के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. आम लोगों के साथ पदाधिकारी भी मताधिकार का प्रयोग करने में पीछे नहीं है. कोडरमा के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 170 पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मेघा भारद्वाज ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्र पहुंचने पर स्कूली छात्राओं ने तिलक लगाकर और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. मतदान केंद्र पर आम मतदाताओं की तरह डीसी भी कतारबद्ध हुईं और मतदान पर्ची लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के बाद उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई.इस दौरान डीसी ने आम लोगों से भी घरों से बाहर निकलकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में मतदान करना जरूरी है और सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं. मतदान के बाद डीसी मेघा भारद्वाज ने लाइन में लगे मतदाताओं से भी बातचीत की और मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.