पीएम मोदी के धनबाद दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बोलीं- 400 पार का नारा होगा बुलंद - minister Annpurna Devi
Published : Feb 28, 2024, 11:15 AM IST
कोडरमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. आपको बता दें कि 1 मार्च को पीएम मोदी धनबाद पहुंचेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में कोडरमा से हजारों बीजेपी नेता और कार्यकर्ता केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में धनबाद पहुंचेंगे और पीएम मोदी के विचार सुनेंगे. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी के आने की खबर सुनकर लोगों में उत्साह बढ़ गया है, लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि एक मार्च को जब पीएम मोदी धनबाद पहुंचेंगे तो झारखंड की जनता को क्या सौगात मिलेगा, इसके अलावा पीएम मोदी 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल भी फूंकेंगे. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह धनबाद दौरा कार्यकर्ताओं और नेताओं में नया जोश भरेगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का 400 पार का नारा भी पूरा होगा.