झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए अपने सांसद को लेकर हजारीबाग के युवाओं के मन में क्या है - lok sabha election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 12:12 PM IST

हजारीबागः यहां के सांसद जयंत सिन्हा हैं. उन्हें 5 वर्षों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ऐसे में यहां के युवा क्या सोचते हैं अपने सांसद के बारे में, उन्हें किस तरह का सांसद चाहिए, इन मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे बात की. ईटीवी भारत ने युवाओं से जानने की कोशिश की है कि उनका सांसद कैसा हो, उनकी सोच क्या हो,और जब युवा वोट करने जाएंगे तो उनके जेहन में क्या चलेगा. हजारीबाग युवाओं की माने तो उनका सांसद ऐसा हो जो रोजगार उन्मूलक हो ताकि हर एक व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सके. युवाओं का यह भी कहना है कि महंगाई पर नियंत्रण करने वाली सरकार की आवश्यकता देश को है. युवा वर्ग भी महंगाई से परेशान है. वहीं युवाओं को ऐसा सांसद चाहिए जो करप्शन के खिलाफ आवाज बुलंद करे. वहीं हजारीबाग का युवा वैसे उम्मीदवार को ही परख कर वोट देगा, जो वादा भी करे और उस वादा को पूरा भी करे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details