महाराष्ट्र के शिवाजी मैदान में खूब गरजी कल्पना सोरेन, कहा- अब इंडिया रूकेगा नहीं, झुकेगा नहीं - kalpna soren statement in mumbai
Published : Mar 18, 2024, 11:58 AM IST
मुंबईः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन रविवार को हो गया. महाराष्ट्र के मुंबई में समापन के दौरान एक जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें इंडि अलायंस के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान सभी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. शिवाजी मैदान में आयोजित इस जनसभा में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पूर्व सीएम की पत्नी और जेएमएम नेता कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं. इस मौके पर कल्पना सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने झारखंड सरकार को गिराने की कोशिश की, लेकिन राज्य की महागठबंधन की सरकार के विधायकों ने कह दिया कि झारखंड झुकेगा नहीं. उन्होंने कहा कि उनके पति केंद्रीय शक्ति से लड़ते रहे, जेल गए हैं, लेकिन झुके नहीं. उनकी लड़ाई जारी रहेगी. आज पूरा भारत एकजुट है. अब भारत भी तानाशाही शक्तियों के आगे झुकेगा नहीं. डटकर सामना करेगा.