झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए दुमका सांसद के बारे में क्या सोचते हैं व्यावसायिक वर्ग के लोग - दुमका लोकसभा सीट

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 11:27 AM IST

जामताड़ाः दुमका लोकसभा सीट जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा का कभी गढ़ माना जाता था, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने इस पर कब्जा जमाया. भाजपा के सुनील सोरेन ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को हराकर चुनाव जीता. दुमका लोकसभा के अंतर्गत जामताड़ा जिला के दो विधानसभा जामताड़ा और नाला पड़ता है. सांसद सुनील सोरेन ने खासकर व्यावसायिक वर्ग को कितना लाभ पहुंचाने का काम किया, व्यावसायिक वर्ग ने इसे लेकर ईटीवी भारत से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. व्यवसायियों का कहना है कि जितना काम होना था, नहीं हो पाया है. सांसद पर आरोप लगाते हुए व्यवसायियों अपनी नाराजगी जाहिर की. कहा कि सांसद सिर्फ क्षेत्र भ्रमण करने आते हैं. कुछ लोगों से मिल कर चले जाते हैं. व्यवसायियों से मिलकर बैठक नहीं की ना उनसे बातचीत कभी की. कल कारखाने नहीं लगे ताकि व्यवसाय आगे बढ़ सके. सांसद ने कोई रुचि नहीं दिखाई. व्यवसायी वर्ग का यहां तक कहना है कि ट्रेनों के ठहराव के लिए तो कुछ प्रयास जरूर सांसद ने किया है. लेकिन कल कारखानों के लिए जो प्रयास होना चाहिए वो नहीं किया. संथाल परगना का मजदूर पलायन करने के लिए यहां से मजबूर है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details