लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए कोडरमा की महिलाएं किन मुद्दों को लेकर चुनेंगी अपना सांसद - कोडरमा की महिलाएं
Published : Feb 21, 2024, 11:06 AM IST
कोडरमा: जिले की महिलाओं को अपने सांसद काफी उम्मीदें हैं. एक महिला के सांसद होने के नाते क्षेत्र की महिलाओं की अपने सांसद से क्या अपेक्षाएं हैं, वो अपने सांसद के बारे में क्या सोचती हैं और सांसद ने क्षेत्र में कितना काम किया है, इस बारे में उन्होंने विस्तार से ईटीवी भारत को बताया. कोडरमा की महिलाओं ने बताया कि घर की सारी जिम्मेदारी महिलाएं ही संभालती हैं लेकिन दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है. सरकार महंगाई को कंट्रोल करने में असफल है. महिलाओं ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में कुछ काम नहीं हो पाया है. महिलाओं की माने तो कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा में वैसा कुछ काम नहीं किया हैं जो उल्लेखनीय हो. शिक्षा, रोजगार, सड़क, स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज भी कोडरमा काफी पिछड़ा हुआ है. कोडरमा में महिलाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं है. महिलाओं ने बताया कि शिक्षित, गंभीर और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले जनप्रतिनिधि को वे अपना सांसद चुनेंगी, जो कोडरमा का सर्वांगीण विकास कर सके और केंद्र में महंगाई को लेकर आवाज उठा सके.