Video Explainer: दुमका लोकसभा सीट से रही शिबू सोरेन की पहचान, जानिए इस क्षेत्र का क्या रहा है इतिहास - दुमका लोकसभा सीट का इतिहास
Published : Feb 27, 2024, 5:15 PM IST
रांची: झारखंड के दुमका लोकसभा सीट की पहचान शिबू सोरेन के कारण भी रही है. दिशोम गुरू कहे जाने वाले शिबू सोरेन ने इस लोकसभा सीट से 8 बार जीत हासिल की है. 2014 में मोदी लहर के बाद भी शिबू सोरेन इस सीट पर करीब 39 हजार वोटों से जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 में इन्हें सुनील सोरेन से हार का सामना करना पड़ा. दुमका लोकसभा सीट एसटी रिजर्व सीट है. इस दुमका जिले में करीब 43.21 फीसदी आबादी ट्राइबल्स की है. इस लिए ये सीट खास हो जाती है. 1957 के पहले चुनाव से लेकर 2019 के चुनाव तक में किस पार्टी ने जीत दर्ज की. इस वीडियो एक्सप्लेनल में इस सीट का पूरा इतिहास जानिए.