किशनगंज की जनता के मन में क्या है, कैसे उम्मीदवारों को देंगे Vote? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : Apr 24, 2024, 3:40 PM IST
किशनगंज: लोकसभा चुनाव 2024 का समय चल रहा है. यहां दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. तमाम उम्मीदवार और राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. किशनगंज में एनडीए कैंडिडेट मुजाहिद आलम और कांग्रेस के मो जावेद के बीच मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन AIMIM के अख्तरू ईमान के दंगल में आने से त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है. सभी चुनाव का अपना मुद्दा तय कर रहे हैं, लेकिन जनता जो है उसने अपना मुद्दा पहले ही तय करके रख लिया है. जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं उनके लिए उच्च शिक्षा का बेहतर वातावरण और सरकारी नौकरी प्रमुख मुद्दा है. वहीं जो वयस्क हैं उनके लिए प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ और औद्योगिक निवेश प्रमुख मुद्दा है. जो मुस्लिम महिलाएं हैं उनका कहना है कि काम करने वाले लोगों को चुनेंगे. वहीं मजहब के नाम पर नहीं विकास के नाम पर हम लोग वोट देंगे. महिलाओं ने कहा यकीनन विकास करने वाले को चुनकर हम लोग दिल्ली भेजेंगे. ये देश संविधान भीम राव अंबेडकर का है और यहां सभी धर्म का सम्मान है. किशनगंज गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल है और ये मिसाल हर समय बरकरार रहेगा. वोटरों ने कहा कि उम्मीदवार की जात इस बार मायने नहीं रख रही है. उम्मीदवार का व्यक्तिगत चरित्र और उसकी आसान पहुंच बहुत मायने रखती है. ताकि जनता आसानी से अपने प्रतिनिधि से मिल सके.
ये भी पढ़ें