मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बड़वानी में बारिश ने फिर बिगाड़ा खेल, मंडी में रखी मक्का की फसल हुई खराब - KHARGONE CORN CROP SPOILED

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 9:20 AM IST

खरगोन: जिले में हुई अचानक बारिश ने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. अनाज मंडी परिसर में खुले में रखी मक्का की फसल पूरी भीग गई है. किसान मंडी में फसल को बेचने के लिए लाए थे, जो बारिश के चलते भीग गई है. प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार मंडी का अवकाश घोषित किया है. वहीं व्यापारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह सभी व्यापारीयों से बात हुई थी कि मौसम अच्छा है, धूप खिली हुई है. सोयाबीन और मक्का की फसल को अनाज मंडी परिसर में खुले में सूखा देते हैं. परिसर में फसल डालते ही बारिश ने सारी फसल खराब कर दी. किसानों का कहना है कि ए ग्रेड की मक्का की फसल फीगने के बाद सी ग्रेड की हो गई है. किसान राहुल पटेल ने बताया कि बारिश होने के कारण मंडी में देरी से नीलामी शुरू की गई. परिसर में अनाज फैला होने से वाहन लगाने में परेशानी हो रही है. अब गीला बताकर कम भाव में अनाज की खरीदी होगी. 3 दिन मंडी बंद रहेगी, तो वाहन का किराया चुकाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details