मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खंडवा विधायक कंचन तनवे के बेटे का कटा चालान, बगैर सीट बेल्ट के कर रहे थे कार ड्राइव - challan of MLA son

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 7:05 PM IST

खंडवा। सरकारी नियम और सजा सभी के लिए समान है क्या खास और क्या आम. चुनावी आचार संहिता के चलते वाहनों की नियमानुसार चेकिंग की जा रही है. ऐसे में खंडवा की विधायक कंचन तनवे के बेटे की कार को रोका तो वे बगैर सीट बेल्ट के वाहन चला रहे थे. उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. ऐसे में पुलिस ने उनका भी चालान बनाया और उनके बेटे को चालान की राशि देनी पड़ी. बता दें कि इसके बाद मंगलवार की देर शाम खंडवा विधायक के पति और विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे अपने बेटे के पक्ष में कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर मामले को रफा-दफा कराया. बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बिना सीट बेल्ट लगाए बेटा कार चला रहा था,जिसे पुलिस ने रोका. हालांकि मैंने किसी पुलिस वाले से बात नहीं की. मैंने बेटे से कहा कि तुम रिक्वेस्ट कर लो नहीं तो चालान भर दो. नियम सब के लिए है और नियम सबके लिए बराबर है. सवाल यही है कि जब बेटे ने चालान दे दिया था तो फिर उसी दिन शाम को विधायक के पति पुलिस वालों से चर्चा करने क्यों पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details