केदारनाथ भीमबली में 'तबाही' का मंजर, पल भर में जमीदोंज हो गया पहाड़, देखें वीडियो - Landslide in Bhimbali - LANDSLIDE IN BHIMBALI
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 11, 2024, 9:40 PM IST
|Updated : Aug 11, 2024, 9:51 PM IST
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में बारिश का दौर लगातार जारी है. पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण केदारघाटी की पहाड़ियां टूटने में लगी हैं. इसी क्रम में केदारनाथ पैदल मार्ग के भीमबली के ठीक सामने की पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूट गया है, जिससे मंदाकिनी नदी में तालाब जैसी स्थिति बन गई है. जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है. यह दृश्य देखकर लोगों के सामने साल 2013 की यादें ताजा हो गई हैं. वहीं, प्रशासन ने लोगों से नदी की तरफ न जाने की सलाह दी. साथ ही नदी किनारे रह रहे लोगों को सतर्क और अलर्ट किया.