बेड़िया तोड़ महिलाओं ने जेल में मनाया करवा चौथ, जल मिठाई लेकर दौड़े अधिकारी - INDORE CENTRAL JAIL KARVA CHAUTH
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 20, 2024, 10:47 PM IST
इंदौर: करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इंदौर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की पत्नियों ने भी अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. जहां महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजा की. इंदौर सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर के अनुसार, इंदौर की सेंट्रल जेल में महिलाएं ऐसी है जो करवा चौथ का व्रत रखती हैं. जब इस बात की जानकारी सेंट्रल जेल प्रबंधन को लगी तो उसने सभी महिलाओं और पुरुषों को जेल परिसर के अंदर ही मुलाकात करवाई. 21 कैदी जोड़ों ने ये व्रत रखा था. जेल प्रशासन ने व्रत से संबंधित सारे सामान को उपलब्ध करवाया था. जेल नियम के मुताबित रात में कैदियों की मुलाकात नहीं कराई जा सकती. जिसके चलते दिन में ही उनको एक दूसरे से मिलने का समय दिया गया. महिलाएं रात में चांद देखने के बाद पतियों द्वार दिए गए पानी और मिठाई का सेवन कर अपना व्रत खोलेंगी.