WATCH: कल्पना सोरेन ने किया मरांग बुरु दिशोम मांझी थान का दर्शन, भोमिया जी से भी लिया आशीर्वाद - पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी
Published : Mar 4, 2024, 5:10 PM IST
Kalpana Soren in Giridih. गिरिडीह में मरांग बुरु दिशोम मांझी थान में कल्पना सोरेन ने पूजा अर्चना की. इसके साथ ही भोमिया जी पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का राजनीतिक सफर शुरू हो रहा है. इससे पहले कल्पना सोरेन मधुबन पहुंची. मरांग बुरु दिशोम मांझी थान पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद कल्पना सोरेन भोमिया जी के पास पहुंची और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इससे पहले मधुबन पहुंचने पर कल्पना सोरेन का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. वहीं डुमरी और बगोदर में भी कल्पना का स्वागत भव्य तरीके से किया गया. इस दौरान मंत्री बेबी देवी, विधायक सुदिव्य कुमार के अलावा राजू महतो समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. यहां पर पूजा करने के बाद कल्पना सोरेन गिरिडीह के झंडा मैदान में झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए रवाना हो गईं.