लातेहार में केंद्र सरकार और ईडी के विरोध में सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन - लातेहार में झामुमो का प्रदर्शन
Published : Jan 27, 2024, 10:15 PM IST
लातेहार: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा 10वीं बार नोटिस भेजे जाने के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. रविवार की रात लातेहार में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान मशाल जुलूस भी निकाला गया. दरअसल, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 10वीं बार नोटिस भेजा है. इस कार्रवाई से झामुमो के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. शनिवार की रात विधायक बैद्यनाथ राम और जिलाध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में झामुमो के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां मुख्यमंत्री को परेशान कर रही हैं, वह काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब जांच एजेंसी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही थी तो मुख्यमंत्री ने बार-बार अनुरोध किया था कि जो भी पूछना हो आज ही पूछ लिया जाये. इसके बावजूद ईडी की टीम ने जानबूझकर अधूरी पूछताछ की और मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए दोबारा नोटिस भेजा.