झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION RESULTS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 11:39 AM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन की सरकार झारखंड में बनती दिख रही है. सबसे खास बात है कि चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और झामुमो के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने लोकहित से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की थी. महिलाओं को सम्मान राशि से लेकर सस्ते दर पर सिलेंडर देने का वादा किया गया था. एनडीए ने सरकार बनने पर सभी सरकारी पदों को भरने का वादा किया था, लेकिन शुरूआती रुझान बता रहे हैं कि इंडिया गठबंधन के वादों पर जनता ने मोहर लगाई है. अभी तक के रुझान बता रहे हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी का मामला संथाल में कुछ हद तक चला है, लेकिन कोल्हान में चंपाई सोरेन के आने के बावजूद अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व सीटों पर एनडीए को कोई फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. पलामू और उत्तरी छोटानागपुर में भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. अगर यही रुझान नतीजों में कन्वर्ट होता है तो हेमंत सोरेन पहले ऐसे नेता होंगे जो चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री की कमान संभालेंगे.
Last Updated : Nov 23, 2024, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details