आदिवासी युवक पर अत्याचार, मजदूरी मांगने पर मालिक ने उठक-बैठक लगवाई, वीडियो वायरल - jhabua Assault on tribal youth - JHABUA ASSAULT ON TRIBAL YOUTH
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 24, 2024, 2:44 PM IST
झाबुआ। जिले के मेघनगर में मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाला मामला सामने आया है. यहां एक आदिवासी युवक से मजदूरी मांगने पर न केवल उठक बैठक लगवाई बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया. पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत की है. मामले में एएसपी पीएल कुर्वे ने कहा है कि दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित नारसिंह अबला वसुनिया मेघनगर का रहने वाला है, वह मेघनगर के सैलानीपुरा में रहने वाले बिलाल पिता मोहम्मद सईद के यहां मजदूरी करता है. मजदूरी मांगने पर बिलाल नारसिंह के साथ अपशब्दों का प्रयोग करता था. यही नहीं बिलाल ने एक दिन उसे मजदूरी देने से पहले उठक बैठक भी लगवाई और ऐसा करते हुए वीडियो बना लिया. फिर नारसिंह जब भी मजदूरी मांगता तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कम मजदूरी देता. मंगलवार को नारसिंह का उठक बैठक करते हुए वीडियो वायरल हो गया. जब इसकी जानकारी नारसिंह को लगी तो उसने मेघनगर थाने के साथ झाबुआ अजाक थाने में इसकी शिकायत की. नारसिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि बिलाल के द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ब्लैकमेल भी किया जा रहा था.