झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video:संस्थापक दिवस पर दुल्हन की तरह सजाया गया जमशेदपुर, दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे जुबली पार्क

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 6:39 AM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती पर पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी में डूबा हुआ है. आजादी से पहले इस्पात उद्योग में क्रांति लाने वाले उस शख्स की रोशनी का आनंद लेने के लिए जमशेदपुर के अलावा आसपास के जिलों और दूसरे राज्यों से भी पर्यटक यहां आ रहे हैं. जमशेदजी नशरवानजी टाटा की 185वीं जयंती पर जुबली पार्क समेत पूरे शहर को सजाया गया है. रंग-बिरंगी एवं आकर्षक विद्युत सजावट की गई है. आपको बता दें कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संस्थापक जेएन टाटा के जन्मदिन 3 मार्च की पूर्व संध्या पर जुबली पार्क में जमशेदजी टाटा की प्रतिमा के सामने बटन दबाकर इलेक्ट्रिक सजावट का उद्घाटन किया. संस्थापक दिवस पर 3 मार्च से 5 मार्च तक शहरवासी विद्युत सज्जा का आनंद ले सकेंगे. जुबली पार्क के अलावा शहर के 50 अलग-अलग स्थानों पर आकर्षक लाइटिंग की गयी है. शहर की प्रमुख इमारतों को सजाया गया है. शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक शहरवासी पार्क में पैदल घूमकर विद्युत सजावट का आनंद ले सकेंगे, जबकि रात 10 बजे से 11.30 बजे तक वाहनों से पार्क में घूम सकेंगे. भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा के लिए पुलिस बल के अलावा निजी सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details