चार्ली चैप्लिन ने बाइक चालकों को हेलमेट लगाने की दी समझाइश, सिखाए ट्रैफिक रूल्स - INDORE TRAFFIC RULES AWARENESS
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 23, 2025, 3:43 PM IST
इंदौर: ट्रैफिक सुधार को लेकर इंदौर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रैफिक रूल्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को शिवाजी चौराहे पर वाहन चालकों को जेब्रा क्रॉसिंग के बारे में जानकारी दी गई. चालकों को जेब्रा क्रॉसिंग की उपलब्धता के बारे में बताया गया. रेड सिंग्नल के दौरान सड़क पर जेब्रा क्रॉसिंग से पीछे वाहन को खड़ा करने की भी समझाइश दी गई. इस दौरान अलग-अलग कलाकारों ने मिमिक्री और चार्ली चैप्लिन की एक्टिंग कर बाइक सवार लोगों से हेलमेट लगाने एंव कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की. ट्रैफिक डीसीपी अरविंद तिवारी ने कहा "इस तरह के जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेंगे."