Indian Rock Python : निर्माणाधीन साइट पर पहुंचा 12 फीट लंबा अजगर, फैल गई दहशत - PYTHON RESCUE
Published : Nov 29, 2024, 10:33 PM IST
कोटा: राजस्थान में कोटा शहर के नांता का इलाके में शुक्रवार को उस समय दहशत फैल गई, जब एक 12 फीट लंबा अजगर निर्माणाधीन साइट पर जा पहुंचा. जहां पर सीमेंट-कंक्रीट का काम कर रहे मजदूर डर से सहम गए. यह अजगर आरसीसी करने की प्लेटों के नीचे दबा हुआ था. सूचना पर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस अजगर को बड़ी मुश्किल से काबू में किया. इसका वजन भी करीब 50 किलो के आसपास था, जिसे कैद किया गया और लाडपुरा रेंज के जंगलों में छोड़ा गया है. गोविंद शर्मा का कहना था कि अजगर वजनी होने के चलते उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी.