नासिक से निकले बाइकर्स पहुंचे मंडला, 6 राज्यों का भ्रमण कर जाएंगे गोवा - इंडिया बाई अमेरिकन बाइकर्स
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 6, 2024, 8:50 PM IST
मंडला। इंडिया बाई मोटरसाइकिल अमेरिकन बाइकर्स नासिक से चलते हुए मंगलवार को नैनपुर पहुंचे. बाइकर्स टीम लीडर रवि वर्मा ने बताया कि हमारा मकसद विदेशी सैलानियों को एक अलग तरह से भारत का भ्रमण कराना है. इसके साथ ही अलग-अलग राज्य की संस्कृति यहां की आवोहवा और प्राकृतिक छटा से अवगत कराना है. उसी कड़ी में हमने इन बाइकर्स को बाई रोड नासिक से गोवा तक अलग-अलग राज्यों का भ्रमण कार्यक्रम रखा. इसमें 16 अमेरिकन मोटरसाइकिल चालकों के साथ भ्रमण पर निकले हैं. उन्होंने बताया हम नाशिक से आ रहे हैं. अब मध्यप्रदेश की पावन धरा में प्रवेश कर यहां की प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन कराते हुए मंडला जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के लिए जा रहे है. जो यहां की सबसे खूबसूरत जगह है.