CM नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- 2005 के बाद बिहार में बढ़ी विकास की रफ्तार - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024
Published : Aug 15, 2024, 8:56 AM IST
|Updated : Aug 15, 2024, 9:31 AM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. वहीं, बिहार की जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2005 से लगातार उनकी कोशिशों का ही नतीजा है कि अब स्कूलों में लड़के और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर हो गई है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की 12वीं पास करने पर पहले 10000 रुपये मिलते थे लेकिन अब उसे बढ़ाकर 25000 कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में पौने चार लाख शिक्षकों की बहाली शुरू की गई है. 2 लाख से अधिक और शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लगातार नौकरी और रोजगार की दिशा में काम कर रही है.
Last Updated : Aug 15, 2024, 9:31 AM IST