घरवालों से परेशान होकर टंकी पर चढ़ा अधेड़, पुलिस ने उतारकर लिया हिरासत में - Man climbed on a tank - MAN CLIMBED ON A TANK
Published : Aug 22, 2024, 9:35 PM IST
जोधपुर. परिवार से परेशान होकर एक अधेड़ शराब पीकर गुरुवार शाम को पानी की टंकी पर चढ़ गया. जानकारी मिलने पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जमा भीड़ को देखकर अधेड़ टंकी के ऊपर से कूदने जैसे इशारे करने लगा. इस पर एसीपी अनिल कुमार ने सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया. टीम के सदस्यों ने नीचे प्लास्टिक का जाल लगाया. इसके अलावा कुछ सदस्य पुलिस के साथ धीरे-धीरे सीढ़ियों से ऊपर चढ़े. उन्होंने उसकी समझाइश शुरू की. उसने बताया कि वह घर से परेशान है. परिवार में कोई उसका साथ नहीं देता है. उसकी परेशानी का हल करने का आश्वासन देकर उसे टंकी से उतारा गया. इसके बाद उसे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने लेकर गए और उसके परिजनों को सूचित किया. थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि उसे शांति भंग में हिरासत में लिया गया है.