पेयजल के लिए महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन, जलदाय विभाग के कर्मचारियों को सुनाई खरी खोटी - Breaking pots Protest
Published : May 20, 2024, 1:52 PM IST
अलवर. बानसूर के गांव बलवा का बास में ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को पेयजल समस्या के लिए जमकर खरी खोटी सुनाई. दरअसल, जलदाय विभाग के कर्मचारी लीकेज ठीक करने पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया और महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक पानी की समस्या ठीक नहीं करेंगे, लीकेज ठीक नहीं करने देंगे. मौके पर भारी विरोध को देखते हुए जलदाय विभाग ने पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस को भी ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. मौके की स्थिति को भांपते हुए पुलिस और जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने दूर हटना ही उचित समझा. जलदाय विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 5 दिन में एक ट्यूबवेल लगा दिया जाएगी, जिससे पानी की समस्या नहीं रहेगी.