Delhi IIT का 55वां दीक्षांत समारोह, 2600 से ज्यादा ग्रेजुएट स्टूडेंट्स, 25 परसेंट महिलाएं - IIT DELHI CONVOCATION 2024 LIVE
Published : Aug 10, 2024, 10:39 AM IST
|Updated : Aug 10, 2024, 11:50 AM IST
नई दिल्ली: देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक आईआईटी दिल्ली का 55वां वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया जा रहा है. समारोह के दौरान प्रोफेसर रंगन बनर्जी, निदेशक, आईआईटी दिल्ली की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद हरीश साल्वे (अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) का संबोधन होगा. जुबिलेंट भार्तीया समूह के संस्थापक और आईआईटी दिल्ली के एक पूर्व छात्र हरि एस. भार्तीया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे जो स्नातक छात्रों को संबोधित करेंगे. इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में 2,600 से अधिक छात्र अपनी डिग्री प्राप्त करेंगे, जिसमें स्नातक वर्ग में 25% महिलाएं होंगी. सबसे कम उम्र का स्नातक, जिसे बीटेक की डिग्री मिलेगी, 20 वर्ष से कम आयु का है. वहीं सबसे अधिक आयु का, पीएचडी प्राप्तकर्ता, 63 वर्ष के हैं.
Last Updated : Aug 10, 2024, 11:50 AM IST