छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से मां सरस्वती को किया विदा, गोड्डा में सरस्वती पूजा को लेकर रहा विशेष उत्साह
Published : Feb 16, 2024, 11:00 PM IST
Mother Saraswati idol Immersion in Godda. गोड्डा में मां सरस्वती पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. शुक्रवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन शहर के विभिन्न घाटों पर किया गया. छात्र-छात्राओं के द्वारा नम आंखों से विद्या की देवी मां सरस्वती को विदाई दी गयी. इस अवसर पर छात्राओं ने घाट पर मां सरस्वती की आरती की और पूरे भक्ति भाव के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया. जिला में भी विभिन्न तालाब और अन्य घाटों पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इससे पहले छात्र-छात्राएं जुलूस की शक्ल में अपने अपने स्थान से माता सरस्वती की प्रतिमा लेकर निकले. बता दें कि सरस्वती पूजा को लेकर न केवल शिक्षण संस्थाओं में पूजा अर्चना हुई. बल्कि बड़ी संख्या युवाओं की टोली भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा करते देखे गए. गोड्डा जिला में एक मात्र सरस्वती मंदिर नेपुरा ककना में इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया. जहां पर तीन दिनों तक मेला लगाया जाता है. जिला मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में भी इसे लेकर खूब उत्साह नजर आया.