दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

हाइड्रोलिक व्हील नहीं खुले तो, 40 मिनट तक हवा में मंडराता रहा भारतीय वायु सेना का विमान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 1, 2024, 5:36 PM IST

तेलंगाना के हैदराबाद स्थित बेगमपेट एयरपोर्ट पर भारतीय वायु सेना द्वारा संचालित एक विमान तकनीकी खराबी के कारण करीब 40 मिनट तक आसमान में ही मंडराता रहा. हालांकि विमान के पायलट ने व्यावसायिकता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए विमान को सुरक्षित जमीन पर उतारा. जानकारी के अनुसार विमान में सामने के हाइड्रोलिक पहियों के ओपनिंग तंत्र में खराबी आ गई, जिसके चलते विमान को उतारा नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि विमान में 12 लोग सवार थे. सतर्क पायलट ने तुरंत स्थिति की पहचान की, जिसके बाद उसके तुरंत चालक दल के बाकी सदस्यों और एयर ट्रैफिक को जानकारी दी. पायलट ने विमान को 40 मिनट तक आकाश में घुमाया और तकनीकी समस्या को सुधारने के प्रयास किए गए. विमान के पायलट और अन्य दल ने तकनीकी समस्या का समाधान किया और विमान को सुरक्षित लैंड कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details