सावन की तीसरी सोमवारी, जामताड़ा के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बोलबम के जयकारे लगाते किया जलाभिषेक - devotees gathered in Shiva temples - DEVOTEES GATHERED IN SHIVA TEMPLES
Published : Aug 5, 2024, 2:16 PM IST
जामताड़ाः सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर जामताड़ा के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सावन में सोमवारी का विशेष महत्व है. यही कारण है कि सावन की सोमवारी को जहां कई लोग व्रत रखते हैं. वही शिवलिंग पर जलाभिषेक का पूजा अर्चना भी काफी श्रद्धा के साथ करते हैं. जामताड़ा के प्रसिद्ध करमदाहा दुखिया बाबा मंदिर और नाला प्रखंड के दलेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ पड़ती है. काफी संख्या में लोगों ने यहां जलाभिषेक किया. सावन की सोमवारी को जामताड़ा के अजय नदी से काफी संख्या में श्रद्धालु जल लेकर पैदल यात्रा करते हैं और शिवालय में जाकर जल अर्पण करते हैं. फिट इंडिया के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने अजय नदी से जल उठाकर पैदल यात्रा की और शिवालय में जाकर जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने नदी से जल लेकर बोलबम का नारा लगाते हुए झूमते नाचते पैदल यात्रा कर शिवालियों में जलाभिषेक किया.