हरिद्वार के रिहायशी इलाके में चहकदमी करता दिखा हाथियों का झुंड, देखें वीडियो - Haridwar Elephant Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 28, 2024, 11:22 AM IST
हरिद्वार के जगदीशपुर क्षेत्र में सुबह के समय हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर कॉलोनी की ओर आ गया. रिहायशी कॉलोनी में हाथियों का झुंड कई देर चहलकदमी करता रहा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने हाथियों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जंगली हाथियों का झुंड जंगल के पास बनी कॉलोनी में सैर करता हुआ दिखाई दिया और कुत्ते लगातार जंगली हाथियों को देखकर भौंकते रहे. हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब जंगली हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर कॉलोनी की ओर आ गया था. जिसकी जानकारी क्विक रिस्पांस टीम को प्राप्त हो गई थी. सूचना के बाद क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. वहीं हाथियों का झुंड आबादी के पास आने से लोग खौफ में आ गए. अक्सर हरिद्वार के अन्य इलाकों से भी ऐसी तस्वीर सामने आती रहती है.
पढ़ें-हरिद्वार की सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करते दिखे गजराज, ट्रैफिक रोककर भेजा गया जंगल