उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

WATCH: आगरा में बारिश में डूबा हाईवे, तैरने लगी कारें; थम गया ट्रैफिक - Agra Highway submerged - AGRA HIGHWAY SUBMERGED

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 1:27 PM IST

आगरा: ताजनगरी में शुक्रवार रात की झमाझम बारिश में दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे-19 एक बार फिर जलमग्न हो गया. हाईवे पर बारिश की वजह से तीन से चार फीट तक पानी भर गया. जिससे यातायात थम गया. पानी में वाहन बंद हो गए. बहाव तेज होने से पानी में कार तैरने लगी. जिससे सिकंदरा से अरतौनी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी देर रात मौके पर पहुंच गए. अरतौनी पर दो पंप सेंट लगा कर हाईवे का पानी निकालने का काम शुरू हुआ. देर रात हाईवे पर रेंग रेंग कर वाहन चलते रहे. ऐसे ही बारिश की वजह से शास्त्रीपुरम, पश्चिमपुरी और शंकरगढ की पुलिया पर भी जलभराव से लोगों को परेशानी हुई. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details