सिरोही में झमाझम बारिश का दौर जारी, लबालब हुए बांध, झरनों में आया पानी, देखिए वीडियो - RAIN IN SIROHI
Published : Sep 4, 2024, 3:35 PM IST
सिरोही : जिले में मंगलवार से ही रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद नदी, नालों में पानी की आवक तेज हो गई है. जिले के वासा, वालोरिया, चनार, टोकरा व गंगाजालिया बांध पर चादर चल रही है. वासा और वालोरिया का बांध ओवरफ्लो होने के चलते रोहिड़ा के सुकली नदी में पानी की तेज आवक हुई है, जिससे करीब 6 घंटे से रोहिड़ा-कोटड़ा मार्ग को बंद है. जिले में माउंट आबू में झरनों में पानी बहना शुरू हो गया है. माउंट आबू के साथ ही सिरोही के सारनेश्वर महादेव, आम्बेश्वर महादेव में भी झरने शुरू हो गए हैं. आबूरोड सहित आसपास के हिस्सों में भी बीते 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है. जिससे बनास नदी, सुरपगला नदी, भैसासिंग, झाबुआ व गोमती नदी में भी पानी की आवक तेज हुई है.