चिरमिरी में मनाई गई जन्माष्टमी, राधा कृष्ण मंदिर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने की पूजा - Janmashtami in Chirmiri - JANMASHTAMI IN CHIRMIRI
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 26, 2024, 10:32 PM IST
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी के गोदरी पारा स्थित राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल शामिल हुए. श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर मंत्री जायसवाल ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की.
जन्माष्टमी पर्व में शामिल हुए मंत्री जायसवाल: श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री जायसवाल ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मैं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर राधा कृष्ण मंदिर पहुंचा हूं. इस मंदिर की पवित्रता और भक्तों की श्रद्धा ने मुझे बहुत प्रभावित किया है." मंत्री जायसवाल ने आश्वासन दिया कि वह जिले के अन्य मंदिरों में भी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होंगे. इस मौके पर भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे. मंदिर में मौजूद श्री कृष्ण भक्तों ने मंत्री का आभार प्रकट किया.