पंचकूला से नायब सैनी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह LIVE - NAYAB SAINI OATH CEREMONY
Published : Oct 17, 2024, 1:17 PM IST
|Updated : Oct 17, 2024, 2:03 PM IST
चंडीगढ़: आज नायब सैनी हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी साशित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे. 54 वर्षीय नायब सैनी ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले पंचकूला में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. पंचकूला में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम स्थल पर कुल 14 एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, ताकि लोग समारोह देख सकें.
Last Updated : Oct 17, 2024, 2:03 PM IST