हरदा में ऐसा आंधी-तूफान कि उड़ गए घरों के टीन शेड, मासूम बच्चों सहित कई ग्राणीण घायल - harda weather update - HARDA WEATHER UPDATE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 27, 2024, 12:41 PM IST
हरदा। जिले की खिरकिया और सिराली तहसील में तेज आंधी तूफान और बारिश के कारण कई ग्रामीण घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर तीन बजे खिरकिया और आसपास के इलाकों में तेज आंधी-तूफान के कारण कई गांव के लोगों के मकान के टीन उड़ गए और कई जगह मकान की दीवारें ढह गईं. जिससे कई लोग चोटिल हो गए हैं, जिन्हें खिरकिया अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद 4 बच्चों सहित 7 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में कार्तिक (उम्र 2 वर्ष), संजना (उम्र 2 वर्ष), विनय (उम्र 6 वर्ष), हेमंशु (उम्र 3 वर्ष), रामप्यारी बाई (उम्र 60 वर्ष), कलाई (उम्र 19 वर्ष) और अमरदास (उम्र 80 वर्ष) को अधिक चोटे आई हैं, सबका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अचानक आये तूफान से किसी के मकान की छत उड़ गई तो किसी के मकान की दीवार गिर गई, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है.